अरुण जैन बने बालासोर अलॉयज के प्रबंध निदेशक
  

स्वदेश
 भोपाल – संस्करण
 6 May 2025

अरुण जैन बने बालासोर अलॉयज के प्रबंध निदेशक

विशेष प्रतिनिधि ■ नई दिल्ली

अरुण कुमार जैन बालासोर अलॉयज लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक होंगे। उनका कार्यकाल पाँच वर्ष का होगा। श्री जैन वित्तीय सेवाओं और इस्पात क्षेत्रों में दो दशकों से काम कर रहे हैं। वे एक अनुभवी निवेश बैंकर और पुनर्गठन रणनीतिकार के तौर पर जाने जाते हैं। श्री जैन का विशेष रूप से खनन, इस्पात, बिजली और बुनियादी ढाँचे में विलय और अधिग्रहण का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड के रणनीतिक निवेश के लिए सलाहकार के रूप में भी भूमिका निभाई है।

उनके नेतृत्व में कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी, कंपनी की लाभप्रदता और कंपनी के विस्तार के लिए अधिग्रहण की दिशा में काम करेगी।